नीरज कुमार / खगड़िया
पटना - बिहार प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा-2017 का आयोजन 23 जुलाई को सूबे के 348 केंद्रों पर होगा। प्रवेश पत्र 10 जुलाई के बाद बोर्ड की वेबसाइट (www.bsebonline.net ) पर अपलोड कर दिया जाएगा। समिति अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि सुधार के कई अवसर दिए जाने के बाद 2,43,459 अभ्यर्थियों के आवेदन सही प्राप्त हुए हैं। इनका प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। पेपर वन (कक्षा एक से पांच तक) की परीक्षा में शामिल होने के लिए 50,950 और पेपर टू (कक्षा छह से आठ तक) के लिए 1,92,509 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। प्रथम पाली में पेपर वन की परीक्षा सुबह 10:00 से 12:30 बजे होगी। दूसरी पाली में पेपर टू की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से 4:30 के बीच होगी। दोनों पेपर में एक-एक अंक के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें से 30 हजार से अधिक अभ्यर्थी ऐसे हैं जो पेपर वन और टू दोनों की परीक्षा में शामिल होंगे।

राजधानी में बनाए गए 30 केंद्

सूबे में सबसे अधिक राजधानी में 30 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 15,555 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें पेपर वन की परीक्षा में 2,446 और टू में 13,109 अभ्यर्थी शामिल हैं।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours