जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि यह स्वीकार करने के लिए किसी सर्वेक्षण की जरुरत नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में सबसे लोकप्रिय नेता हैं, लेकिन अर्थव्यवस्था की स्थिति ने उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया है.
उन्होंने ट्वीट किया कि मुझे खुद को यह बताने के लिए कोई सर्वेक्षण कराने की जरुरत नहीं है कि ज्यादातर लोग मानते हैं कि प्रधानमंत्री भारत में फिलहाल सबसे लोकप्रिय नेता हैं लेकिन अर्थव्यवस्था की वजह से उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है.
उमर अब्दुल्ला प्यू रिसर्च ग्लोबल के सर्वेक्षण नतीजे पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसने दावा किया है कि ज्यादातर भारतीयों की राय मोदी के पक्ष में है और बहुत लोग अर्थव्यवस्था की दशा एवं देश की दिशा से संतुष्ट हैं.
उमर ने ट्विटर में यह भी लिखा कि अब भी यह सच हो सकता है लेकिन हम जानते हैं कि राजनीति में एक हफ्ते का वक्त भी लंबा होता है और यह सर्वेक्षण तो फरवरी और 17 मार्च के बीच किया गया. काफी कुछ बदल गया होगा.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours