कांस्टीट्यूशन क्लब में शरद यादव ने किया सम्मानित


 *रिपोर्टर, विजय कुमार*
अम्बेडकरनगर। साहित्यिक, सामाजिक व सांस्कृतिक क्षेत्रों में कार्यरत प्रतिभाओं को निखारने के लिए संकल्पित टुडे लाइव न्यूज़ व आरोग्य दर्पण के संयुक्त तत्वाधान में नई दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के डिप्टी स्पीकर हाल में आयोजित भव्य समारोह में देश के विभिन्न प्रदेशों से चयनित 27 लोगों को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए भारत गौरव सम्मान से अलंकृत किया गया । जिसमें उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जनपद के स्तंभ लेखक घनश्याम भारतीय का नाम प्रमुख रुप से शामिल है। इसके अलावा अलग-अलग प्रदेशों से आए अब्बास एस.ए, अब्दुल तवाब, आरिफ़ बेग, डॉ देवेंद्र प्रताप सिंह , संजय अलंग, डॉ संजय महाजन, फैजल इमाम मलिक ,गौरव वशिष्ठ, जेपीएस जॉली, कार्तिकेय शुक्ला, महेश चंद्र विदुवा, महेश मेनारिया, मुन्ना प्रसाद निगम, नोबेल कुमार ,ओम प्रकाश प्रजापति, प्रशांत चौधरी, राज कुमार जैन राजन ,राजेश प्रभाकर मंडलोई, एस पी दुबे ,सतीश चंद्र गुप्ता ,संजय गुप्ता ,संतोष कुमार शर्मा, श्री कृष्ण राजपूत ,विनोद अहलवात, विवेक नारायण शर्मा आदि 27 लोगों को भारत गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।  इन प्रतिभाओ को उनके अलग-अलग कार्यों के लिए देश के प्रसिद्ध नेता शरद यादव ने प्रतीक चिन्ह वह प्रमाण पत्र के साथ अंग वस्त्र भेंट कर बाकायदा सम्मानित किया और उनसे भविष्य में देश और समाज के लिए सदैव समर्पित रहने की अपेक्षा की। समारोह की अध्क्षयता आरोग्य दर्पण के सीईओ श्री रामप्रकाश वर्मा ने की।जबकि  विशिष्ट अतिथि के तौर पर हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री वर्तमान सांसद राजकुमार सैनी, भारत सरकार की  प्रधान आयकर आयुक्त प्रीता हरित, छत्तीसगढ़ सरकार के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ संजय अलंग, डायरेक्टर लोकसभा एन के पांडेय, इंडो अमेरिकन प्री एंड ग्लोबल स्कूल के  डायरेक्टर फ़िरोज़ खान, दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्रालय में उप निदेशक डॉ सुरेंदर भंडारिया, स्वनी ग्रुप नोएडा के निदेशक  आर के गुप्ता,स्पाइल दर्पण ओस्लो नार्वे के सम्पादक सुरेश चंद्र शुक्ला, भारत सरकार के कृषि मंत्रालय में उप निदेशक किशोर श्रीवास्तव सहित तमाम विशिष्ट लोग मौजूद रहे ।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours