21जनवरी को होगा महिला क्रिकेट टूर्नामेंट
बसखारी अंबेडकर नगर
उर्मिला सुमन-द- फाउंडेशन के द्वारा आयोजित सामाजिक एवं जनहित के कार्यो को करने का प्रयास किया जा रहा.उसी उद्देश्य को लेकर जनप्रिय सांसद स्व.श्री रामपियारे सुमन बाबू जी के तृतीय पुण्य के मौके पर जनपद के बेटियो को समर्पित "आधी आबादी" महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन दिनांक 21 जनवरी 2018 से 23 जनवरी 2018 तक बी.एन. इण्टर कालेजअकबरपुर अम्बेडकर नगर में आयोजित किया गया है यह कार्यक्रम अम्बेडकरनगर ज़िले के इतिहास में पहली यह आयोजन होने जा रहा है
उक्त कार्यक्रम की जानकारी संयोजक रीता प्रकाश मणि कर्णिका एव कार्यक्रम के
सह-संयोजक राजन सुमन ने दी है
Post A Comment:
0 comments so far,add yours