अम्बेडकरनगर।नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के सामाजिक संस्था पैगामे हक वेलफेयर सोसाइटी गरीब मजलूमों की सहायता के लिए जगह-जगह कैंप लगाकर कंबल वितरण कर रही है लोगों को ठंड से बचने के लिए मुहीम छेड़ रखी है शनिवार को जामिया सूफिया के सामने गरीब जरूरतमंदों को पैगामे हक वेलफेयर सोसाइटी ने 200 कंबल वितरण किया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी थानाध्यक्ष बसखारी प्रदीप सिंह रहे ।पैगामे हक गरीबों को ठंड से बचने के लिए एक सहारा बन रही है दूर दराज से आए हुए जायरीनों को संस्था कंबल देकर पुनीत कार्य कर रही है थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने कहा की पैगामे हक वेलफेयर सोसाइटी का कार्य काबिले तारीफ है और मानवता की सेवा करना सबसे पुनीत कार्य है ।बताते चले संस्था पिछले 7 वर्षों से गरीबों में कंबल वितरण कर रही है संस्था आसपास क्षेत्र के जरूरतमंदों को चयनित कर कंबल वितरित कर ती है इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष दबीर अहमद नजीर अहमद समाजसेवी मोहसिन खान जावेद खान नदीम खान अदीब राणा सहित आदि लोग मौजूद रहे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours