रिपोर्टर मोकिम खान किछौछा
अम्बेडकरनगर। अशरफपुर किछौछा में हजरत सूफी संत शहीद अब्दुल्ला पहलवान कि मजार से चोरों ने मजार और मस्जिद के अंदर रखे पैसे को लेकर फरार हो गए सुबह में जब खादिम मजार के अंदर प्रवेश करने के लिए गए तो देखा कि मजार का ताला टूटा है खादिम के होश उड़ गए अलमारी और गले में रखे पैसे गायब हो गए खादिम ने फौरन फलाह उल मरकजी अंजुमन मुस्लिमीन सोसाइटी कब्रिस्तान के इंचार्ज लड्डू खादिम को सूचना दी सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्र के लोग मजार के पास इकट्ठा होना शुरू हो गए नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में चोरी की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है जिस पर बसखारी पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है सिलसिलेवार चोरियों का सिलसिला जारी है चोरी की घटना की तहरीर लड्डू खादिम ने बसखारी थाना अध्यक्ष प्रदीप सिंह को दिया जिसमें प्रदीप सिंह ने कहा कि चोरी की घटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा
अम्बेडकरनगर। अशरफपुर किछौछा में हजरत सूफी संत शहीद अब्दुल्ला पहलवान कि मजार से चोरों ने मजार और मस्जिद के अंदर रखे पैसे को लेकर फरार हो गए सुबह में जब खादिम मजार के अंदर प्रवेश करने के लिए गए तो देखा कि मजार का ताला टूटा है खादिम के होश उड़ गए अलमारी और गले में रखे पैसे गायब हो गए खादिम ने फौरन फलाह उल मरकजी अंजुमन मुस्लिमीन सोसाइटी कब्रिस्तान के इंचार्ज लड्डू खादिम को सूचना दी सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्र के लोग मजार के पास इकट्ठा होना शुरू हो गए नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में चोरी की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है जिस पर बसखारी पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है सिलसिलेवार चोरियों का सिलसिला जारी है चोरी की घटना की तहरीर लड्डू खादिम ने बसखारी थाना अध्यक्ष प्रदीप सिंह को दिया जिसमें प्रदीप सिंह ने कहा कि चोरी की घटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा
Post A Comment:
0 comments so far,add yours