अम्बेडकरनगर ।।स्वच्छ भारत दिवस" के अवसर पर एक दिवसीय कार्यक्रम लोहिया भवन में आयोजित किया गया। जिसमे जिले के सम्मानित ग्राम प्रधान व दृढ़ संकल्पित स्वच्छा ग्राहियों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में सांसद श्री डॉ.हरिओम पाण्डेय ने सम्बोधित करते हुए जिले के ग्राम प्रधानो व स्वच्छाग्राहियों से रूबरू हुए । उनके समक्ष केंद्र व राज्य सरकार की प्रभावशाली व महत्वपूर्ण योजनाओ के बारे में बताया। और भविष्य की आने वाली योजनाओ के बारे में बताया। स्वछाग्राहियों के हौसलो को बढाते हुए माननीय सांसद जी दिखाई दिए। और यूनिसेफ के मण्डल सलाहकार श्री शिवाकान्त द्विवेदी ज़ी ने ओ डी एफ हो चुके ग्राम सभा के प्रधानो और जिले के स्वच्छाग्रहिओ के कार्यो की जम कर सराहना की तथा आये हुए सम्मानित प्रधानो को जिलाधिकारी ,जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिसमे मुख्य रूप से सांसद जी, जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी,जिला विकास अधिकारी ,जिला पंचायत राज अधिकारी,यूनिसेफ के मण्डल सलाहकर श्री शिवाकांत द्विवेदी, डीपीसी वीरेंद्र वर्मा,जेडएस बीपी राहुल वर्मा,एकॉउन्टेंट आदित्य सिंह इत्यादि लोग मौज़ूद रहे।
जिसमे मुख्य रूप से सांसद जी, जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी,जिला विकास अधिकारी ,जिला पंचायत राज अधिकारी,यूनिसेफ के मण्डल सलाहकर श्री शिवाकांत द्विवेदी, डीपीसी वीरेंद्र वर्मा,जेडएस बीपी राहुल वर्मा,एकॉउन्टेंट आदित्य सिंह इत्यादि लोग मौज़ूद रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours