अम्बेडकरनगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा क्रय केंद्र पर एस एम आई की मनमानी से परेशान किसानो ने क्रय केन्द पर धरने पर बैठ गये।अपनी मांगों को लेकर क्रय केंद्र के सामने धरने पर बैठ गए किसानों ने बताया कि एक महीने से अधिक समय से क्रय केन्द पर रखा अनाज नही तौला गया जिससे किसानों का अनाज लेवी पर रखे रखे भीग गया तथा उनके अनाज को तोल के लिए नंबर नहीं दिया जा रहा। जिससे किसान एक महीने से क्रय केंद्र का चक्कर लगा रहे है । किसानों ने आरोप लगाते हुये कहा कि बिचौलिया व्यापारियों का अनाज प्रभारी द्वारा खरीदा जा रहा हैं जबकि क्षेत्रीय किसान की हालत बे हाल हो गयी है किसान के धरने की सूचना पर युवा भाजपा नेता ओमकार गुप्ता ने पहुंचकर किसानों के हाल जाना तो पता चला कि किसान काफी परेशान हैं।तथा भाजपा नेता ओमकार गुप्ता के प्रयास से केंद्र प्रभारी ने किसानों को गेहूँ तौल के लिये समय दिया तथा कहा कि किसानों का गेहूं निर्धारित तारीख को तौल कराया जायेगा।वही किसानों का कहना है कि क्रय केंद्र पर घटतौली और भ्रष्टाचार चरम पर है। किसानों से उनके अनाज के तोल के लिए पैसा मांगा जा रहे हैं न दिए जाने पर किसानों का अनाज नहीं खरीदा जा रहा है जो कि किसान अपनी ट्राली लेकर वहीं खड़ी कर दी है।क्रय केंद्र पर मौजूद किसान राम सुधार यादव, आले हसन, शौकत अली, मोतीलाल वर्मा समेत अन्य किसानों ने अपनी मांगों को लेकर क्रय केंद्र के सामने धरने को समाप्त किया।वही केन्द्र प्रभारी विजय बहादुर ने बताया कि किसानों की समस्या को 10 दिन के अंदर निस्तारण कर दिया जाएगा।
Home
अम्बेडकरनगर जावेद अहमद सिद्दीकी
किछौछा गेहूँ क्रय केंद्र पर एस एम् आई की मनमानी से किसान परेशान
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours