न्यूज़ रिपोर्टर जावेद अहमद सिद्दीकी
नगर पंचायत अशरफ़पुर किछौछा के वार्ड नं0 14 बसखारी दक्षिणी में आज नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सैय्यद गौस अशरफ व युवा समाजसेवी सैय्यद आले मुस्तफा उर्फ छोटे बाबू ने सभासद ज़हीन अब्बास ,सभासद फरहान खान को साथ मे लेकर तूफानी दौरा कर ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया । जिसमे क्षेत्रीय लोगो की शिकायत सुनकर ठेकेदार को उचित तरीके और क्षेत्रीय लोगो की बातों को ध्यान में रखकर उनकी सहमति पर कार्य करने का निर्देश दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सैय्यद गौस अशरफ ने कहा कि जल्द ही नगर पंचायत के सभी वार्डो में जल निकासी के लिए नाली बनवाने ,सड़क बनवाने व स्ट्रीट लाइट लगवाने के कार्य को पूरा कराया जाएगा। वही समाजसेवी सैय्यद आले मुस्तफा उर्फ छोटे बाबू ने कहा कि हम व हमारे लोग सभी वार्डो में जाकर लोगो की समस्याओं को सुनकर तत्काल प्रभावी समाधान करेंगे। जिससे सभी नगर वासियो को किसी भी प्रकार असुविधा ना होने पाए। सभासद फरहान खान व सभासद ज़हीन अब्बास ने क्षेत्रीय लोगो से कहा किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हमें अवगत कराएं जिसका हम नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा जल्द से जल्द निस्तारण करवाएंगे। क्षेत्र वासी यह सुनकर उत्साहित नज़र आये । सभी क्षेत्रवासियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रति निधि सैय्यद गौस अशरफ , समाजसेवी सैय्यद आले मुस्तफा उर्फ छोटे बाबू व सम्मानित सभासदों का आभार जताया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours