ब्यूरो रिपोर्ट सर्वेश गुप्ता

बसखारी अंबेडकर नगर-------- धर्म धर्मांतर से चले आ रहे पवन पर्व नवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रतिवर्ष नवरात्रि के दौर में माता शेरावाली के मूर्ति का अनावरण नवरात्र के प्रथम दिन से ही शुरू हो जाता है और अंतिम चरण तक चलता रहता है इसी चरण में बसखारी बाजार में माता जगत जननी की मूर्ति की स्थापना एवं अनावरण 24 अक्टूबर दशहरे मेले के दिन संपन्न हुआ और दूसरे दिन भव्य भरत मिलाप का कार्यक्रम रामलीला समिति द्वारा बसखारी बाजार में किया गया वहीं अगले दिन 27 अक्टूबर को देर शाम तक समस्त मूर्तियां ट्रैक्टर टालिओ पर रखकर पूरे नगर का भ्रमण करते हुए ढोल बाजे और डीजे की धुन पर लोगों ने नाचते गाते हुए मूर्ति को विसर्जन के लिए मयांदी घाट के लिए रवाना हुए ।
इसी दौरान बसखारी पूर्वी चौराहा से पश्चिमी चौराहे तक डीजे कंपटीशन का भी भव्य कार्यक्रम प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बहुत ही रोचक ढंग से चला।
इसी बीच जनता का मनोबल बढ़ाने और उनमें एक नया जोश का आगाज करने के लिए टांडा विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता ने पहुंचकर अपने शब्दों से लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया और माता के जयकारों से पूरे वातावरण को सुगंधित कर दिया।
 जहां लोगों ने इस कार्यक्रम का खूब रसपान किया।
 वहीं संपूर्ण कार्यक्रम के कर्ताधर्ता अगुआई करने वाले श्री रामलीला समिति बसखारी के अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता एवं संरक्षक सत्यम सिंघल प्रमोद कनोजिया दूधनाथ रावत विजय सोनकर के अलावा समिति के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता के साथ साथ सभी दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए बसखारी थाना अध्यक्ष बेचू सिंह यादव पुलिस बल के साथ प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था में यस आई दिनेश यादव यस आई भुवाल सिंह कांस्टेबल राहुल सिंह सुरेश राशिद जावेद अमित यादव राजेश यादव के अलावा पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रही।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours