अम्बेडकरनगर। कोविड 19 के कारण देश के नागरिकों द्वारा जरूरतमंदों को अपनी तरफ से सुविधाएं देने में लोग सहायता का हाथ बढ़ा रहे हैं।बसखारी के शुजात अली खान ने हिंदुस्तान मैरिज हाल तथा अभिनंदन मैरिज हाल को प्रशासन को सौंपते हुए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाये जाने के लिए प्रसन्नता व्यक्त की।प्रशासन को मैरिज हाल के प्रबंधक शुजात अली खान ने एसडीएम टांडा अभिषेक कुमार पाठक को पत्र सौंपा।इस दौरान एसडीएम टांडा अभिषेक कुमार पाठक ने कहा कि देश को ऐसे लोगों की जरूरत है जो प्रशासन के सहयोग में निस्वार्थ भाव से जुड़कर समाज सेवा का बीड़ा उठा रहे हैं उन्होंने शुजात अली का हौसला बुलंद करते हुए कहा कि निश्चित ही बसखारी के लिए आप प्रेरणा स्रोत है। बसखारी में स्थित इन दोनों मैरिज हाल में 1000 लोगों कोरेनटाइन किया जा सकता है। इस दौरान युवा बसपा नेता शरद यादव के साथ मोहम्मद इरफान,नायब तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह,डॉक्टर हिमायतुल्लाह,डॉक्टर शोएब के साथ अन्य लोग मौजूद रहे। मैरिज हाल प्रबंधक शुजात अली खान ने कहा कि यह प्रेरणा मुझे बसखारी के वरिष्ठ समाजसेवी कैलाश नाथ यादव द्वारा मिली थी समाज की सेवा करने में सुखद अनुभव महसूस कर रहा हूं।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours