रिपोर्ट अनीस मसूदी
अम्बेडकरनगर। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रहे पूर्व विधायक टांडा विधानसभा अजीमुल हक पहलवान का उनके पैतृक आवास भोलेपुर में आज निधन हो गया उनके निधन की खबर सुनकर पूरे जनपद में शोक की लहर दौड़ गई अजीमुल हक पहलवान के बड़े पुत्र मुसाब अजीम ने बताया कि अजीमुल हक पहलवान जी का आज 9:30 मिनट पर अंतिम सांस ली अजीमुल हक पहलवान का स्वास्थ पिछले कई दिनों से खराब चल रहा था इलाज भी हो रहा था धीरे धीरे स्वास्थ्य में काफी सुधार हो रहा था लेकिन अचानक आज उनका स्वर्गवास हो गया उनके निधन की खबर सुनकर समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष शमशाद फारूकी आलापुर विधानसभा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सैय्यद इंतेखाब आलम पूर्व प्रधान नेवरी अबुल कासिम फारूकी प्रधान प्रतिनिधि न्यूरी अबूजर फारुकी सैयद आफताब आलम इमरान फारुकी अब्दुल माबूद फारूकी मास्टर जैद फारुकी डॉ आसिम अबूजर फारुकी युवा सपा नेता शादाब फारुकी अजीमुल हक पहलवान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है
Post A Comment:
0 comments so far,add yours