अम्बेडकरनगर। बसखारी थाने में तैनात पुलिस कर्मियों की मुस्तैदी से घर से भटकी हुई 7 वर्षीय बालिका सुरक्षित घर पहुंची ।बताया जा रहा है कि सोनी नामक 7  वर्षीय बच्ची बसखारी थाना क्षेत्र के पटना मुबारकपुर गांव से कल शाम से लापता हो गई थी। जिससे उसके परिजन काफी परेशान थे और जगह-जगह ढूंढने का प्रयास कर रहे थे। आज दोपहर लगभग 11:30 बजे के आसपास बसखारी चौराहे पर तैनात कांस्टेबल मोहम्मद इस्लाम व कांस्टेबल आशीष कुमार ने एक बच्ची को गुमसुम हालात में देखा तो कांस्टेबल मोहम्मद इस्लाम और आशीष कुमार में डरी सहमी हुई बच्ची को अपने पास बुलाया। थोड़ी देर दुलार करने के बाद 7 वर्षीय बच्ची से उसका नाम व पता पूछा तो तो बच्ची ने अपना नाम सोनी पुत्री जय हिंद व माता का नाम मालती और निवास स्थान पटना मुबारकपुर बताया। तत्पश्चात दोनों कांस्टेबलों ने स्थानीय पत्रकारों की मदद से पटना मुबारकपुर में बच्ची के परिजनों को सूचना दी ।परिजनों को बच्ची की सूचना मिलते ही भागे भागे बसखारी चौराहे पर पहुंचे और बच्ची को गले लगाते हुए बसखारी पुलिस को नम आंखों से धन्यवाद दिया ।इस खबर को सुनते ही बसखारी बाजार के वासियों ने दोनों कांस्टेबलों की जमकर तारीफ की।


Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours