रिपोर्ट मोकीम खान


अम्बेडकरनगर किछौछा। सैयद आबिद हुसैन और भारतीय दूतावास की मदद से लम्बी मशक्क़त के बाद सीतापुर उत्तर प्रदेश के अशफ़ाक़ अली सकुशल भारत पहोचे जो सऊदी मे एक फ़र्ज़ी एजेंट द्वारा 2 साल से फसे हुए थे जिनकी मदद के लिये रुद्रपुर पुर भगाही के सैयद आबिद हुसैन ने भारत सऊदी एम्बेसी से लगा तार कोशिश की और एम्बेसी की मदद से अशफाक भारत आगये हैं  सय्यद आबिद की मदद से  एक और भारतीय प्रवासी आया भारत जो 2 साल पहले  सऊदी पैसे कमाने के गरज़ से गया था लेकिन फ़र्ज़ी एजेंट ने उसे सऊदी मे दर दर भकटने को कर दिया था मज़बूर लेकिन एक कहावत है मारने से बड़ा बचाने वाला होता है इसी की एक बार फिर मिसाल बने अम्बेडकर नगर के बजरंगी भाईजान से मशहूर समाज सेवी सैयद आबिद हुसैन जो अशफाक को  एम्बेसी की मदद से भारत बुला लिया आज अशफ़ाक़ भारत आगया और भारत आने पर बहुत खुश है उसने एयरपोर्ट से  एक विडिओ बना कर आबिद एवं सऊदी एम्बेसी शुक्रिया अदा किया वहीं आबिद हुसैन ने भी विदेश मंत्री डॉ जय शंकर, और भारतीय राजदूत डॉ औसाफ़ सईद एवं  भारतीय सऊदी दूतावास की पूरी टीम का बहुत बहुत शुक्रिया अदा किया

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours