अम्बेडकरनगर। न्यू लाइट क्रिकेट क्लब  न्योरी द्वारा आयोजित  प्रदेश स्तरीय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि प्रभावती कैलाश (पीके) चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव तथा विशिष्ट अतिथि कोषाध्यक्ष जावेद राईन रहे।

न्योरी में चल रहे प्रदेश स्तरीय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट  में मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद वरिष्ठ समाजसेवी एवं पीके चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष शरद यादव को उनके द्वारा पूरे लॉकडाउन के दौरान समाज सेवा से जुड़े कार्यों के लिए टूर्नामेंट समिति द्वारा सम्मानित किया गया। पूर्व प्रधान न्योरी अबुल कासिम फारुकी ने शरद यादव को न्यू लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं विशिष्ट अतिथि जावेद राईन को टूर्नामेंट के आयोजक सैय्यद आफताब आलम ने न्यू लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।उक्त अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि शरद यादव ने कहा कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता में  खेल  रचा बसा हुआ है। खेल से ही आपसी सौहार्द और भाईचारे की भावना का विकास होता है शरद यादव ने उपस्थित कमेटी के सदस्यों सहित आम जनमानस से निवेदन किया कि आप लोग भी अपने स्तर से  निर्धन गरीब की सेवा करें उन्होंने आगे कहा कि प्रभावती कैलाश( पीके) चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आगामी 11 अप्रैल को सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें गरीब परिवार की बच्चियों का शादी का पूरा खर्च ट्रस्ट निर्वाहन करेगा उक्त अवसर पर मोहम्मद इरफान, फैसल अंसारी, सत्यम सिंघल,अहमद अंसारी, बजरंग सिंह, बहिजाज, सुल्तान काबिल,आजाद सिंह, कुलदीप यादव, टूर्नामेंट के आयोजक सैय्यद आफताब, वरिष्ठ समाजसेवी मास्टर जैद फारूकी आलम, महफूज फारुकी, पूर्व प्रधान अबुल कासिम फारुकी ,सालिम फारूकी, गजाली फारुकी, मोहम्मद फारुकी, रिंकू गुप्ता, लुकमान फारुकी, नायाब फारुकी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours