किछौछा। ईद उल फितर पर शनिवार को ईदगाह और मस्जिदों में अकीदत के साथ नमाज अदा की गई मुल्क में अमन शांति और भाईचारे के लिए मांगी गई दुआएं नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी वही दरगाह मखदूम अशरफ के निकट प्रसिद्ध ईदगाह में जानशीन मोहामिद अशरफ़ (उर्फ़ शारिक मियाँ) ने ईद उल फितर की नमाज अदा कराई उसके अलावा किछौछा नगर पंचायत सहित देहात क्षेत्रों में मस्जिदों और ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज अदा की गई नमाज के बाद देश प्रदेश में अमन और भाईचारे की दुआ की गई दुआ के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर और मिठाई खिलाकर ईद उल फितर की मुबारकबाद दी शारिक मियाँ ने कहा कि ईद भाईचारे का पैगाम लेकर आती है सभी को एक साथ ईद मनानी चाहिए इसके साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोगों का ईद की बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया श्री अशरफ ने देश और प्रदेश वासियों को ईद की मुबारकबाद दी वही नमाज के दौरान ईदगाहों व मस्जिदों के पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस महकमा खड़ा रहा

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours