बाप और बेटे ने जनसंपर्क कर जनता से मांगे वोट 


*संवाददाता फैमी अब्बास* 


*अंबेडकर नगर*- अंबेडकरनगर जनपद के नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी गुलाम रब्बानी उर्फ गुड्डू कबाड़ वाले ने अपने समर्थकों के साथ नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा क्षेत्र के अनेक वार्ड में घूम घूम कर जनसंपर्क किया जनसंपर्क के दौरान नगर वासियों से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी गुलाम रब्बानी उर्फ गुड्डू कबाड़ वाले को भारी बहुमत से विजई बनाने की अपील की उन्होंने अधिक से अधिक विकास कराने का जनता को आश्वासन दिया, और व्यापारियों से कहां की विकास कराना हमारा उद्देश्य उन्होंने नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा की नगर पंचायत के सम्मानित जनता को आजाद समाज पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours