अम्बेडकरनगर। जहांगीरगंज थाना अंतर्गत शहाबुद्दीनपुर में स्थित डेढ़ बीघा सरसों की तैयार फसल को दबंगई की बल पर कुछ दबंग उठा लें गये। जिस संदर्भ में सुरेंद्र प्रसाद यादव ने एसडीएम आलापुर को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि शहाबुद्दीनपुर ग्राम पंचायत में स्थित दो बीघा संक्रमणीय भूमि पर वह सरसों का फसल लगाया हुआ था।जिसकी कटाई अपने परिवार की औरतों के साथ 26 मार्च को कर रहा था कि गांव के अश्वनी कुमार पुत्र वंशराज, अंजनी कुमार पुत्र गुरु प्रसाद, पवन कुमार, पंकज कुमार पुत्रगण इंद्रजीत, राम रतन, अवध राज तथा 10 से 15 अज्ञात लोगों ने गाली गलौज के साथ झगड़ा करने लगे और प्रार्थी के साथ फसल काट रहे सभी लोगो को खेत से भगाने लगे और बीते 28 मार्च को कटी सरसो की फसल को चोरी कर उठा लें गये। जबकि पुलिस ने उक्त मामले में होली का हवाला देते हुए फसल को काटने व ले जाने पर रोक लगा रखा था। फिर भी दबंगई के वल पर फसल को उक्त लोग उठा लें गये। जिस पर एसडीएम आलापुर ने आरोपियों के ऊपर जांच कर थानाध्यक्ष जहांगीरगंज को कार्रवाई का आदेश दिया है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours