किछौछा। बसखारी थाना क्षेत्र के भिदूड़ गांव में सोमवार को अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में आग लग गयी। जिससे लगभग 20 बीघा गेहूँ की फसल जलकर राख हो गयी सोमवार लगभग 1:00 बसखारी थाना क्षेत्र के भिदूण गांव में अचानक गेहूं का खेत जलने लगा स्थानीय लोगों ने मौके से आगजनी की घटना की सूचना स्थानीय पुलिस व अग्निशमन विभाग को दिया। तथा मौके पर मौजूद लोगों ने जान की बाजी लगाकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। स्थानीय महिलाओं ने भी आग बुझाने में कड़ी मशक्कत की लगभग दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ की टहनीयों के सहारे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक वासुदेव, राम सुधार, जगदंबा, बासो देवी, अनिल, संदीप, रामदीन, रामचेत, राजेन्द्र, कल्लू, संग्राम, गुलाब देवी, घोलई, आमिना खातून, सरफराज अहमद, महेआलम समेत एक दर्जन किसानों की लगभग 20 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। आग बुझने के घण्टो बाद तक दमकल गाड़ी मौक़े पर नहीं पहुंची जिससे ग्रामीणों में नाराजगी देखने को मिली। मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सदस्य अंगद निशाद ने बताया ग्रामीणों ने बहुत ही परिश्रम से आग पर काबू पाया है जबकि दमकल की गाड़ियों के लिए बार-बार फोन किया जाता रहा लेकिन समय से नहीं पहुंच सकी जिसके कारण ग्रामीणों में बहुत आक्रोश व्याप्त है।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours