दिल्ली। आज हुए घटना कर्म में जजों की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये काफी दुखद और दर्दनाक है. उन्होंने कहा कि देश की सर्वोच्च अदालत का ये हाल हो गया है कि वहां के जजों को मीडिया में आकर अपनी बात कहनी पड़ रही है. ये कहीं न कहीं बीजेपी की केन्द्र सरकार के कार्य पालिका पर एंव न्याय पालिका आम जनमानस में संदेह के घेरे में आता हैं इसे यही लगता हैं कि जनता जनार्दन की बीजेपी की सरकार को चुन कर उसने ग़लत किया जो कि आभी तक EVM आैर चुनाव आयोग को हैंग करने के संदेह में जनता डूबी थी कि अब ये CJI को हैंग करने का मामला सामने आया उसके जज लोया की मौत भी संदेह के घेरे में हैं और क्यों न हो ? जिसके पुर्वाजों ने गांधी से लेकर अम्बेड़कर और तमाम लोंगों का तथा देश की आज़ादी का देश को बर्बाद करने का बिडा़ उढाया हो तो आज नागपुर सरकार का केन्द्र हो गया हैं तो वो लोग मौके़ का फ़ायदा तो ज़रूर उठा कर गाधीं , अम्बेड़कर, लोहिया, की आत्मा को दुखी करके गोडसे की आत्मा को खुश कर रहे है
Home
Unlabelled
जजों का प्रेस कॉन्फ्रेंस करना दुखद और दर्दनाक: सैय्यद नबी हसन उरूज
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours