अम्बेडकरनगर। पैगामे हक वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से बुधवार17 जनवरी को कंबल वितरण किया जाएगा कड़ाके की ठंड से निजात पाने के लिए हर वर्ष पैगामे हक वेलफेयर सोसाइटी गरीबो में कंबल वितरित करती है जो कि आस-पास क्षेत्र के गरीब लोगों को चयनित कर उन्हे कम्बल देती है ताकि हड़कपाऊ ठंड से बचने के लिए एक सहारा मिल सके इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त है लोगो का घरों से बाहर निकलना मोहाल हो रहा हैं ज्यादातर परेशानियां बुजुर्गों को हो रही है गरीब बेसहारा लोगो को जायरीनों को अधिक से अधिक कंबल वितरण करती है जिसमे भिदुण भेड़िया नसरुल्लाहपुर निजामुद्दीनपुर दरगाह बसखारी के इलाके के लोगों को कंबल वितरण करती है संस्था के अध्यक्ष दबीर अहमद ने बताया कि यह संस्था विगत 7 वर्षों से गरीबो में कंबल वितरण कर रही है जिसमें गरीबों को ठंड से निजात पाने के लिए एक सहारा मिल सके
Home
अम्बेडकरनगर जावेद अहमद सिद्दीकी
पैगामे हक वेलफेयर सोसाइटी 17 जनवरी को किछौछा में कंबल वितरण करेगी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours