अम्बेडकरनगर। जनपद के दो अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला और एक छात्रा समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है। छात्रा और महिला की मौत से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
आलापुर थाना क्षेत्र की ख्वाजा बड़ेपुर निवासी साजन(16 वर्ष) पुत्री सुरेश यादव जो एसएन इंटर कॉलेज इंदरपुर की कक्षा नौ की छात्रा थी। साइकिल से विद्यालय जा रही थी, इस बीच, आरोपुर और और इंदईपुर के मध्य हाफिजपुर लंगडी के पास तेज रफ्तार मैजिक ने उसे जबरदस्त टक्कर मारा। बुरी तरह से जख्मी होने पर छात्रा को वहां से सीएचसी बसखारी लाया गया, वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, बसखारी थाना क्षेत्र के मसड़ा में साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में बाइक से एक महिला गिर पड़ी। गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें सीएचसी बसखारी में भर्ती कराया गया। अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया। बसखारी थाने के प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि मृतक महिला सत्यावती पत्नी राम संवार निवासी मुबारकपुर दयाडीह थाना कोतवाली अकबरपुर के रूप में पहचान हुई है। पुलिस के मुताबिक मृतक सत्यावती अपने भतीजे मदनलाल के साथ मुबारकपुर दयाडीह से मसड़ा में अपने बहन से मिलने आ रही थीं। इस बीच घटना की परिणीति हो गई। प्रभारी ऐसो श्री सिंह के मुताबिक महिला की मौत इत्तफाकिया है।
आलापुर थाना क्षेत्र की ख्वाजा बड़ेपुर निवासी साजन(16 वर्ष) पुत्री सुरेश यादव जो एसएन इंटर कॉलेज इंदरपुर की कक्षा नौ की छात्रा थी। साइकिल से विद्यालय जा रही थी, इस बीच, आरोपुर और और इंदईपुर के मध्य हाफिजपुर लंगडी के पास तेज रफ्तार मैजिक ने उसे जबरदस्त टक्कर मारा। बुरी तरह से जख्मी होने पर छात्रा को वहां से सीएचसी बसखारी लाया गया, वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, बसखारी थाना क्षेत्र के मसड़ा में साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में बाइक से एक महिला गिर पड़ी। गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें सीएचसी बसखारी में भर्ती कराया गया। अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया। बसखारी थाने के प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि मृतक महिला सत्यावती पत्नी राम संवार निवासी मुबारकपुर दयाडीह थाना कोतवाली अकबरपुर के रूप में पहचान हुई है। पुलिस के मुताबिक मृतक सत्यावती अपने भतीजे मदनलाल के साथ मुबारकपुर दयाडीह से मसड़ा में अपने बहन से मिलने आ रही थीं। इस बीच घटना की परिणीति हो गई। प्रभारी ऐसो श्री सिंह के मुताबिक महिला की मौत इत्तफाकिया है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours