अम्बेडकरनगर। सहदेई देवी बालिका इण्टर कालेज बुढ़नापुर बसखारी में यूपी बोर्ड की परीक्षा में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट में कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्राओं को सोमवार को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व एम एल सी अजय कुमार उर्फ विशाल वर्मा जी ने छात्राओं को मेडल पहनाकर और गिफ्ट देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र मेधावियों से भरा पड़ा है।ग्रामीण क्षेत्र मे ऐसी प्रतिभाओं को अच्छी शिक्षा के माध्यम से तरास कर छिपे हीरे को चमकाया जा सकता है। ऐसी प्रतिभाएं ग्रामीण क्षेत्रों में सफलता के परचम को लहरा रही है। जिन्हें आज के परिवेश मे सजोने की जरूरत है।इस दौरान इण्टरमीडिएट विज्ञान वर्ग में शालिनी कश्यप पुत्री बाबूराम ने प्रथम स्थान, शिल्पा भास्कर पुत्री देवीप्रसाद ने द्वितीय स्थान व अन्तिमा गौतम पुत्री राम पियारे तृतीय स्थान, इण्टरमीडिएट मानविकी वर्ग में मधु मिश्रा पुत्री रामभवन मिश्र ने प्रथम स्थान, माला यादव पुत्री केदारनाथ यादव द्वितीय स्थान व सुरेखा गुप्ता पुत्री लालमन गुप्ता तृतीय स्थान प्राप्त की तथा हाईस्कूल में शिम्पा पुत्री जयप्रकाश प्रथम स्थान, सविता विश्वकर्मा पुत्री रवीन्द्र विश्वकर्मा द्वितीय स्थान व शीबा पटेल पुत्री राम अशीष वर्मा तृतीय प्राप्त जिन्हें विद्यालय की प्रधानाचार्या मेवाती चौधरी ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भविष्य में निरन्तर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिकाए यशोदा वर्मा , राजपती देवी, रम्भावती देवी,जावित्री देवी, प्रभावती देवी, इन्द्रावती वर्मा, शकुन्तला वर्मा, निशा वर्मा एवं अध्यापक धनराज ,नरेन्द्र बहादुर, चन्द्रेश विश्वकर्मा, सजेन्द्र वर्मा, फूलचन्द वर्मा एवं विद्यालय की छात्राये मौजूद रही।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours