अम्बेडकरनगर ! मुसलमानों का पवित्र माह- रमज़ान चाँद देखने के बाद शुक्रवार या शनिवार से शुरू हो रहा है। जिसको देखते हुए मुस्लिम धर्मावलंबियों ने रमज़ान को लेकर तमाम मुसलमानों से अपील की है इस साल रोज़ा रखने के दौरान कोरोना वायरस महामारी खत्म होने के लिए नमाज़ मे विशेष दुआ करें। मौलाना सैय्यद क़मर आब्दी इमाम ए जुमा दहियावर ने तमाम मुसलमानों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि सभी लोग रमज़ान में घरों में ही रोज़ा, नमाज़, तिलावते कुरआन पाक अदा करते हुए अल्लाह के पाक महीने मे अल्लाह पाक से अपनी और अपने मुल्क की सलामती की दुआ मांगे। मौलान ने कहा कि रमज़ान में लोग ज़्यादा से ज़्यादा अपने रब को याद करें, ज़िक्र ए परवरदिगार करें, गरीबों की मदद और उनके इफ्तार का इंतेज़ाम करें। देश-दुनिया से इस महामारी कोरोना वायरस के खत्म होने और अपने मुल्क की सलामती के लिए खास तौर पर दुआ करें। उन्होंने मुस्लिम परिवारों से लॉकडाउन का पालन करने और कोरोना वायरस से जुड़ी सरकारी एडवाइज़री पर अमल करने की भी अपील की है। सरकार और डॉक्टर्स की गाइडलाइंस मानें। शासन के द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन करना सबसे बड़ा लॉक डाउन बताया।
अम्बेडकरनगर ! मुसलमानों का पवित्र माह- रमज़ान चाँद देखने के बाद शुक्रवार या शनिवार से शुरू हो रहा है। जिसको देखते हुए मुस्लिम धर्मावलंबियों ने रमज़ान को लेकर तमाम मुसलमानों से अपील की है इस साल रोज़ा रखने के दौरान कोरोना वायरस महामारी खत्म होने के लिए नमाज़ मे विशेष दुआ करें। मौलाना सैय्यद क़मर आब्दी इमाम ए जुमा दहियावर ने तमाम मुसलमानों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि सभी लोग रमज़ान में घरों में ही रोज़ा, नमाज़, तिलावते कुरआन पाक अदा करते हुए अल्लाह के पाक महीने मे अल्लाह पाक से अपनी और अपने मुल्क की सलामती की दुआ मांगे। मौलान ने कहा कि रमज़ान में लोग ज़्यादा से ज़्यादा अपने रब को याद करें, ज़िक्र ए परवरदिगार करें, गरीबों की मदद और उनके इफ्तार का इंतेज़ाम करें। देश-दुनिया से इस महामारी कोरोना वायरस के खत्म होने और अपने मुल्क की सलामती के लिए खास तौर पर दुआ करें। उन्होंने मुस्लिम परिवारों से लॉकडाउन का पालन करने और कोरोना वायरस से जुड़ी सरकारी एडवाइज़री पर अमल करने की भी अपील की है। सरकार और डॉक्टर्स की गाइडलाइंस मानें। शासन के द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन करना सबसे बड़ा लॉक डाउन बताया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours