रिपोर्टर मोकीम खान
*अम्बेडकरनगर किछौछा।* प्रसिद्ध सूफी संत सय्यद मखदूम अशरफ जहांगीर सिमनानी की दरगाह में रह रहे। ज़ायरीनो वा किछौछा बसखारी के दिहाड़ी मजदूरों को लॉक डॉउन के पहले ही दिन से दरगाह की पीरज़ादगान इन्तेजामिया कमेटी लोगो ने दाल, चावल, आटा, तेल, मसाला, नमक, प्याज़ मिर्चा। बाट रही है। मग़र अब उसको आगामी 25 तारीख़ को शुरू होने वाले रमज़ान की वज़ह से। कुछ खाद्य सामग्रिया बढ़ा दी है। जिसमें। चावल दस किलो, आटा दस किलो, बेसन चार किलो, चना चार किलो, प्याज़ पांच किलो, आलू छा किलो, मसाला पांच सौ ग्राम, चीनी पांच किलो, अरहर दाल दो किलो, मटर दाल दो किलो, चाय पत्ती पांच सौ ग्राम, नमक एक किलो, तेल चार लीटर, रुहहब्जा एक बोटल, चिप्स एक किलो। ये खाद्य सामग्रिया रमज़ान के पहले ही दिन से लोगों को डोर टू डोर पहुँचाने का काम करेगी।आप को बता दे पीरज़ादगान इन्तेजामिया कमेटी के उपाध्यक्ष सय्यद आलेमुस्तफ़ा अशरफ़ उर्फ (छोटे बाबू) ने बताया हमारी कमेटी रमज़ान के आख़री तारीख़ तक लोगो की ज़रूरतों का सामान पहुँचाती रहेगी। वही मोहम्मद अशरफ़ उर्फ बड़े बाबू ने लोगो से अपील की है। की आप अपने घरों में रह कर तरावीह की नमाज़ अदा करे। खाद्यान्न सामग्री के वितरण में सय्यद मसुदुल हसन एडवोकेट, राज खान, फिरोज अहमद सिद्दीकी, जावेद सिद्दीकी ( पत्रकार )नौशाद खां( पत्रकार )सभासद फरहान खान, जहीन अब्बास सभासद, एहसान हैदर, लतीफ अंसारी, सलाहुद्दीन, ताजुद्दीन, शरफुद्दीन, नाहिद, फिरोज हैदर, नाहिद, मेराज मलीक, अरविंद मौर्या व अन्य लोग मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours