कुशलतापूर्वक युवाओं की वतन वापसी पर आबिद उर्फ बजरंगी भाईजान की हो रही सराहना
मोकीम खान
किछौछा। चार अक्टूबर को किछोछा की एक छात्रा ने सैयद आबिद हुसैन उर्फ बजरंगी भाईजान को कॉल किया बताया कि किछोछा के कुछ लड़के दुबई यू ए ई में फस गए है। उनकी मदद करवाये आबिद हुसैन ने मामले संज्ञान में लिया और तत्काल दूता वास से सम्पर्क कर के इस मामले से अवगत करवाया के अम्बेडकर नगर के किछौछा निजमुद्दीन नगर (पुराबजगोती) निवासी मोहम्मद शहजादे है। ये दो साल से शारजा यूएई में रहता है। उसने अपनी माँ को एक नंबर से 27 सितंबर को आखिरी बार कॉल किया था कहा था मैं भारत आ रहा हूं। तब से ना तो उस युवक का फोन लग रहा है। न घर पहुँचे कृपया मदद करें इनके साथ 3 और लड़के है। जिनका नाम नौशाद खान, शमशाद खान, पुत्रगण अब्दुल समद और जीतेन्द्र कुमार गोरखपुर का निवासी है। कृपया इनकी मदद करे और एम्बेसी का जवाब आया की आबिद जी, जैसा कि चेक किया गया व्यक्ति 2023 तक सिस्टम में सक्रिय परमिट के साथ देश के अंदर है। और अपने निवास से फरार है। वह वर्तमान में अबू धाबी में निर्वासन केंद्र में है। और अगले कुछ दिनों में उसके निर्वासित होने की उम्मीद है। और भारत भेज दिया जायेगा आबिद हुसैन के सराहनीय प्रयास से चारो युवक 13 अक्टूबर को सकुशल भारत आ गए जिसके लिए आबिद हुसैन और चारो युवाओं एवं उनके परिवार ने दूतवास एवं विदेश मंत्रालय को धन्यवाद ज्ञापित किया साथ इनके परिजनो ने सैयद आबिद हूसैन का धन्यवाद के साथ दुवाएँ दी आप को बताते चलें अम्बेडकरनगर के रुद्रपुर भगाही निवासी सैय्यद आबिद हुसैन उर्फ बजरंगी भाईजान की मदद से अब तक विदेश में फंसे सैकड़ों लोगों की वतन वापसी हो चुकी है। वही सैयद आबिद हूसैन ने पुनः सभी भारतीयों से अपील किया कि विदेश में मोटी रकम कमाने के लालच में एजेंटों की धोखाधड़ी का शिकार होने से बचने के लिए दस्तावेजों व एग्रीमेंट की विधिवत जांच पड़ताल अवश्य कर लिया करें तथा जिस क्षेत्र का बीजा लें उस क्षेत्र में निपुर्णत: अवश्य प्राप्त कर लें। उन्होंने अपील किया कि विदर्श जाने से पूर्व विदेश मंत्रालय भारत सरकार की गाइड लाइन का अवश्य पालन करें और फिर भी कोई मुश्किल पैदा हो तो तत्काल सम्बन्धित एम्बेसी एवं हाई कमिश से संपर्क कर अपनी समस्या से अवगत कराएं जिससे विदेश में भी आपकी मदद हो सके
Post A Comment:
0 comments so far,add yours