बसखारी अंबेडकरनगर।
अम्बेडकरनगर। हंसवर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरसम्हार निवासी मोहम्मद नासिर पुत्र मास्टर मोहम्मद शमीम बीते 16 जनवरी 2026 को रात करीब 3 बजे घर से निकलने के बाद से लापता है। काफी तलाश के बावजूद जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों की चिंता बढ़ गई।परिजनों के अनुसार मोहम्मद नासिर के अचानक घर से निकलने के बाद से उसका कोई पता नहीं चल सका है। रिश्तेदारों और आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन की गई, लेकिन कोई जानकारी हाथ नहीं लगी। अंततः परिजनों ने इस संबंध में थाना हंसवर में सूचना दी, जहां पुलिस द्वारा गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी गई है।पुलिस का कहना है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए संभावित स्थानों पर खोजबीन की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई जारी है। वहीं परिजन आमजन से भी अपील कर रहे हैं कि यदि किसी को मोहम्मद नासिर के संबंध में कोई भी जानकारी मिले तो कृपया मोबाइल नंबर 9115073744 पर तुरंत सूचित करें।युवक के लापता होने से परिवार में भय और बेचैनी का माहौल है, वहीं ग्रामीणों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours