टीवी के चहेते चेहरे हैं दिव्यांका त्रिपाठी और विवेद दहिया. दिव्यांका की फैन फॉलोइंग की तो खैर गिनती ही नहीं है. सोशल मीडिया के जरिये भी दिव्यांका हमेशा अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. लेकिन आज का दिन उनके लिए काफी खास रहा.
दिव्यांका इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन फॉलोअर्स बना लिए हैं. इसका शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी.
ब्लैक गाउन में दिव्यांका ने अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा- मेरी मुस्कुराहट का कारण आप हैं. मुझे इंस्टाग्राम से जोड़े रखने के लिए शुक्रिया. मेरे जैसा इंसान कभी इतनी सेल्फी न लेता, कभी इतनी यादगार मेमोरीज न बनाता, अगर मैं आपसे न जुड़ी होती.
बता दें कि ये हैं मोहब्बते से दिव्यांका को काफी फेम मिला. उन्होंने और उनके पति विवेक ने नच बलिये-8 भी जीता था. कुछ समय पहले ही दोनों ने शादी भी कर ली है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours