अम्बेडकरनगर।गोरखपुर से बांदा जिला के कबरई जा रही ट्रक संख्या यूपी 53 डीटी 3545 का ड्राइवर नशे में धुत एक्सीडेंट पर एक्सीडेंट करता हुआ बसखारी पहुंचा ।जहां पर बसखारी थानाध्यक्ष और यहां के निवासियों की तत्परता से तीन जगहों पर एक्सीडेंट कर भाग रहा ड्राइवर गोरखपुर के विश्रामपुर निवासी राम लखन पुत्र राम रतन को मय गाड़ी सहित धर दबोचा। इस दौरान बाजार वासियों का मजमा जहां गाड़ी के ऊपर टूट पड़ा। वही पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए किसी प्रकार से गाड़ी को अपने कस्टडी में लेते हुए ड्राइवर सहित थाने पहुंचाया। बताते चलें की नशे में धुत ड्राइवर ने मकरही बाजार,कटोखर तथा बसखारी में कई स्थानों पर खड़ी गाड़ियों पर टक्कर मारी जिससे हसवर थाने की डायल हंड्रेड गाड़ी ट्रक का पीछा करते हुए बसखारी में थानाध्यक्ष की तत्परता से भाग रहे ट्रक के ड्राइवर को धर दबोचा।
अम्बेडकरनगर।गोरखपुर से बांदा जिला के कबरई जा रही ट्रक संख्या यूपी 53 डीटी 3545 का ड्राइवर नशे में धुत एक्सीडेंट पर एक्सीडेंट करता हुआ बसखारी पहुंचा ।जहां पर बसखारी थानाध्यक्ष और यहां के निवासियों की तत्परता से तीन जगहों पर एक्सीडेंट कर भाग रहा ड्राइवर गोरखपुर के विश्रामपुर निवासी राम लखन पुत्र राम रतन को मय गाड़ी सहित धर दबोचा। इस दौरान बाजार वासियों का मजमा जहां गाड़ी के ऊपर टूट पड़ा। वही पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए किसी प्रकार से गाड़ी को अपने कस्टडी में लेते हुए ड्राइवर सहित थाने पहुंचाया। बताते चलें की नशे में धुत ड्राइवर ने मकरही बाजार,कटोखर तथा बसखारी में कई स्थानों पर खड़ी गाड़ियों पर टक्कर मारी जिससे हसवर थाने की डायल हंड्रेड गाड़ी ट्रक का पीछा करते हुए बसखारी में थानाध्यक्ष की तत्परता से भाग रहे ट्रक के ड्राइवर को धर दबोचा।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours