अम्बेडकरनगर। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा का किछौछा पहुंचने पर नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा कार्यालय के सामने भाजपा युवा नेता ओमकार गुप्ता के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत से अभिभूत जिला पंचायत सदस्य व नवनियुक्त जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि देश व प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओ,बेरोजगारों किसानों के साथ सबका साथ सबका विकास की मूल धारणा पर कार्य करते हुए देश के हर नागरिक को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तमाम योजनाएं चला रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से इन योजनाओं का लाभ जनता को दिलाने में सहयोग करने का आवाहन करते हुए कहा कि विश्व के मानचित्र पर मोदी के नेतृत्व में एक नए भारत का उदय हुआ है।मोदी के नेतृत्व में उदय हुए इस नए भारत का प्रकाश पूरे विश्व में और तेजी से फैल सके और भारत विश्व गुरु बन सके इसके लिए 2019 के होने वाले लोकसभा के चुनाव में हम सभी को दुगनी ऊर्जा के साथ लगकर मोदी को पुनः देश का प्रधानमंत्री बनाना होगा। इस दौरान स्वागत स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से युवा भाजपा नेता ओमकार गुप्ता,संतलाल निषाद, हरिओम गुप्ता, लालजी यादव, विनोद गुप्ता, साहिल सोनी, आकाश वर्मा, मनोज कुमार गुप्ता,राम लौटन, रमेश निषाद, रामबचन निषाद, धर्मवीर निषाद, रोहित चौधरी, चंद्रेश निषाद, चुन्नी लाल निषाद,मोती लाल यादव, विशाल, बृजेश कुमार सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।
Home
Unlabelled
युवा नेता ओमकार गुप्ता के नेतृत्व में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours