अम्बेडकरनगर। बीती रात बसखारी थाना क्षेत्र के बसखारी आजमगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम सभा बुकिया में पिकअप सवार पशु चोरों के द्वारा भैंस चोरी करने का एक असफल प्रयास किया गया। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि करीब सवा एक बजे पीड़ित वेद प्रकाश पुत्र रामबली निवासी बुकिया प्रतिदिन की भांति खा पीकर घर के बाहर सोए हुए थे कि इसी बीच बसखारी की तरफ से आ रही एक पिकअप जिसमें करीब 4 लोग बैठे थे पीड़ित से पानी के लिए हैंडपंप पूछने लगे। इसी बीच एक व्यक्ति पिकअप से उतरकर घर से बाहर बधी भैंस को खोलकर ले जाने लगा। गृहस्वामी के द्वारा मना करने पर पिकअप में सवार लोगों में से एक ने ईट के टुकड़े से पीड़ित के ऊपर हमला बोल दिया। पशु चोरों के इस कृत्य से मामूली रूप से घायल व अवाक पीड़ित के द्वारा शोरगुल मचाए जाने व स्थानीय लोगो के एकत्रित होने पर पिकअप सवार उक्त चोर भागने में सफल रहे। वही घटना की जानकारी रात्रि में ही डायल हंड्रेड को भी दी गई। सूचना के कुछ ही देर बाद पहुंची डायल हंड्रेड की पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के संबंध में जांच पड़ताल भी किया गया। वही अपने साथ हुई घटना को लेकर पीड़ित के द्वारा सुबह थाने पहुंचकर तहरीर दी गई है। को इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष बसखारी मनबोध तिवारी ने तहरीर प्राप्त होने की बात बताते हुए कहा कि मामले की विवेचना कर जरूरी कार्रवाई की जा रही है।
Home
Unlabelled
भैंस चोरों ने पीड़ित के ऊपर किया ईट के टुकड़े से हमला
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours