रिपोर्टर जावेद अहमद सिद्दीकी
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के बसखारी चौराहे पर रोज़ाना सुबह से लेकर रात तक लगने वाले जाम से क्षेत्र वासियो के साथ बसखारी में आने जाने वालो का बुरा हाल रहता है खासकर मरीजो का चाहे वो एम्बुलेंस से आने वाले हो या निजी वाहन से।बसखारी पुलिस का चिलचिलाती धूप में हाल बेहाल हो जाता है जाम को हटाने में।इस जानलेवा गर्मी में सुबह से लेकर रात तक बसखारी पुलिस को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है मगर जाम की हालत बद से बदतर बनी रहती है। जाम लगने का मुख्य कारण इ रिक्शा तीन पहिया टेम्पो और मैजिक गाड़िया है जो सड़क पर ही खड़ा करके सवारी भरते है और जाम लग जाता है । खास तौर से बसखारी के जलालपुर रोड का बहुत ही बुरा हाल रहता है जहां पर इ रिक्शा चालक सड़क पर ही इ रिक्शा खड़ा करके सवारी भरते है। और मना करने पर गाली गलौज़ के साथ मार पीट पर उतारू हो जाते है। दिन भर लगने वाले जाम से दुकानदार भी परेशान हो जाते है। बसखारी के पूर्वी चौराहे पर टांडा ,हीरा पुर जाने के लिए बाईपास रोड पर दोनों तरफ सब्ज़ियों की दुकान सुबह से लग जाती है जिससे कोई भी वाहन चालक बाईपास से गुज़रने से परहेज़ करता है। पूर्वी चौराहे पर पुलिस की ड्यूटी बहुत ही कम लगती है और वहा पर मनबढ़ ठेला लगाने रोड पर ही ठेला लगाते है जिससे आने जाने वालो को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है अक्सर बसखारी के पूर्वी चौराहे अतिक्रमण करने वालो और राह गीरो वाहन चालको में मार पीट की नोबत आ जाती है
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के बसखारी चौराहे पर रोज़ाना सुबह से लेकर रात तक लगने वाले जाम से क्षेत्र वासियो के साथ बसखारी में आने जाने वालो का बुरा हाल रहता है खासकर मरीजो का चाहे वो एम्बुलेंस से आने वाले हो या निजी वाहन से।बसखारी पुलिस का चिलचिलाती धूप में हाल बेहाल हो जाता है जाम को हटाने में।इस जानलेवा गर्मी में सुबह से लेकर रात तक बसखारी पुलिस को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है मगर जाम की हालत बद से बदतर बनी रहती है। जाम लगने का मुख्य कारण इ रिक्शा तीन पहिया टेम्पो और मैजिक गाड़िया है जो सड़क पर ही खड़ा करके सवारी भरते है और जाम लग जाता है । खास तौर से बसखारी के जलालपुर रोड का बहुत ही बुरा हाल रहता है जहां पर इ रिक्शा चालक सड़क पर ही इ रिक्शा खड़ा करके सवारी भरते है। और मना करने पर गाली गलौज़ के साथ मार पीट पर उतारू हो जाते है। दिन भर लगने वाले जाम से दुकानदार भी परेशान हो जाते है। बसखारी के पूर्वी चौराहे पर टांडा ,हीरा पुर जाने के लिए बाईपास रोड पर दोनों तरफ सब्ज़ियों की दुकान सुबह से लग जाती है जिससे कोई भी वाहन चालक बाईपास से गुज़रने से परहेज़ करता है। पूर्वी चौराहे पर पुलिस की ड्यूटी बहुत ही कम लगती है और वहा पर मनबढ़ ठेला लगाने रोड पर ही ठेला लगाते है जिससे आने जाने वालो को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है अक्सर बसखारी के पूर्वी चौराहे अतिक्रमण करने वालो और राह गीरो वाहन चालको में मार पीट की नोबत आ जाती है
Post A Comment:
0 comments so far,add yours