ब्यूरो रिपोर्ट फैमी अब्बास
अम्बेडकर नगर। जनपद के बसखारी थाना परिसर में आयोजित थाना दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने आम जनता की शिकायतें सुनीं। इस दौरान उनके साथ क्षेत्राधिकारी नीतीश तिवारी एवं थाना प्रभारी सुनील कुमार पांडे भी मौजूद रहे।
थाना दिवस में विभिन्न फरियादियों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं, जिनमें से एक मामले का मौके पर ही निस्तारण किया गया। संबंधित प्रकरण सरकारी भूमि पर लगे पत्थर (पत्तर/नस्ल चिन्ह) को उखाड़ने से जुड़ा था, जिससे सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने तथ्यों के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए निस्तारण कराया।
पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनशिकायतों का समयबद्ध, निष्पक्ष और पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि थाना दिवस का उद्देश्य आमजन को त्वरित न्याय दिलाना और पुलिस पर विश्वास को मजबूत करना है।
थाना दिवस के सफल आयोजन से फरियादियों में संतोष देखने को मिला और पुलिस प्रशासन की सक्रियता की सराहना की गई।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours