अंबेडकरनगर। अल-इमाम चैरिटेबल फाउंडेशन ताजपुर के तत्वाधान में सोमवार को ज्योतिबा फुले संयुक्त जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सुरेश कुमार ने फीता काटकर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
    उक्त अवसर पर उन्होंने अल-इमाम चैरिटेबल फाउंडेशन और उसके  अध्यक्ष ख्वाजा शफाअत हुसैन की भूरी भूरी  प्रशंसा किया। आगे कहा कि हजरत इमाम हुसैन जैसे महापुरुषों के संदेशों से इस प्रकार के पवित्र कार्य  किए जाएं तो निश्चित रूप से मानव के संग मानवता की भी रक्षा सुनिश्चित की जा सकती है। बतौर विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसपी गौतम ने कहा कि संस्था द्वारा प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में रक्तदान के माध्यम से मानवता की सेवा की जा रही है जो निश्चित रूप से सराहनीय है। संस्था की अध्यक्ष ख्वाजा सफात हुसैन ने बताया कि कर्बला के बहत्तर शहीदों के नाम पर प्रतिवर्ष विभिन्न समुदाय के 72 लोगों द्वारा रक्तदान किया जाता है। इस बार भी बहत्तर रक्तदाताओं की सूची दी गई थी। उनमें से केवल 45 लोगों का ही परीक्षण किया जा सका। स्थानाभाव के कारण केवल 32 लोगों का रक्त लिया गया। जिनमें मौलाना शौकत रिजवी, मौलाना मोहम्मद अब्बास रिजवी, मौलाना सना अब्बास जैदी, मौलाना कमर आब्दी, मौलाना वाजिद अली, रुप सिंह, मोहम्मद हैदर उर्फ राशिद, मीसम, हसन अब्बास, नाजनी रिजवी, ऊरूज फातिमा रिजवी, फहीम खान, सैय्यद अली अब्बास तथा हसन रजा आदि शामिल रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours