अम्बेडकरनगर।। विश्व प्रसिद्ध सूफ़ी संत हज़रत मख़दूम अशरफ जहाँगीर समनानी की दरगाह और नीर शरीफ के चारों तरफ अब अंधेरा नज़र नहीं आएगा । पीरज़ादग़ान इन्तेज़ामिया कमेटी ने एक और बड़ा काम करते हुए आस्ताना और नीर शरीफ़ के किनारे हाईमैक्स लाइट लगाया। साथ ही साथ एक 7केवी का जनरेटर लगाया जिसे लाइट जाने की स्थिति में आस्ताना सहन और नीर के किनारे अंधेरा नज़र ना आये। पीरज़ादग़ान इन्तिज़ामिया कमेटी के उपाध्यक्ष सैयद आलेमुस्तफ़ा अशरफ (छोटे बाबू) ने बताया इस काम में सैयद नजीब अशरफ़ उर्फ नाजमी मियां, सैयद इंतेखाब अशरफ, सैयद ज़ेया अशरफ, अज़ीज़ खान बसखारी और सैयद शाहनवाज हरयाणा ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया । दरगाह के ज़ायरीन और लोगो में इस काम से और पीरज़ादग़ान इन्तेज़ामिया कमेटी के कामों से बेहद खुशी नज़र आ रही है। पीरज़ादगान इंतेजामिया कमेटी के द्वारा कराए जा रहे लोक हित कार्यो की क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है
अम्बेडकरनगर।। विश्व प्रसिद्ध सूफ़ी संत हज़रत मख़दूम अशरफ जहाँगीर समनानी की दरगाह और नीर शरीफ के चारों तरफ अब अंधेरा नज़र नहीं आएगा । पीरज़ादग़ान इन्तेज़ामिया कमेटी ने एक और बड़ा काम करते हुए आस्ताना और नीर शरीफ़ के किनारे हाईमैक्स लाइट लगाया। साथ ही साथ एक 7केवी का जनरेटर लगाया जिसे लाइट जाने की स्थिति में आस्ताना सहन और नीर के किनारे अंधेरा नज़र ना आये। पीरज़ादग़ान इन्तिज़ामिया कमेटी के उपाध्यक्ष सैयद आलेमुस्तफ़ा अशरफ (छोटे बाबू) ने बताया इस काम में सैयद नजीब अशरफ़ उर्फ नाजमी मियां, सैयद इंतेखाब अशरफ, सैयद ज़ेया अशरफ, अज़ीज़ खान बसखारी और सैयद शाहनवाज हरयाणा ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया । दरगाह के ज़ायरीन और लोगो में इस काम से और पीरज़ादग़ान इन्तेज़ामिया कमेटी के कामों से बेहद खुशी नज़र आ रही है। पीरज़ादगान इंतेजामिया कमेटी के द्वारा कराए जा रहे लोक हित कार्यो की क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है
Post A Comment:
0 comments so far,add yours