कोटेदार महेंद्र यादव की दबंगई चरम सीमा पर

अम्बेडकरनगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा निवासी पीड़ित जनार्दन गुप्ता ने कोटेदार यशोदा देवी पत्नी महेंद्र यादव पर आरोप लगाते हुए कहा जब भी मैं गल्ला लेने कोटेदार के पास जाता  हूं महेंद्र यादव मुझे दबंग अंदाज में यह बोलते हुए मना कर देता है पीड़ित को वापस भेज देते है।  पीड़ित जनार्दन गुप्ता जब कोटेदार के बताए हुए समय पर जनार्दन गुप्ता गल्ले की दुकान पर वापस आता है तो उसे फिर यह बोल कर भेज दिया जाता है की गल्ला देने का समय समाप्त हो गया है अब अगले महीने आना तंग आकर पीड़ित जनार्दन गुप्ता ने संभागीय खाद्य नियंत्रक फैजाबाद मंडल को सरकारी नियमों के अनुरूप संचालित करने के लिए आदेशित किए जाने  कि शिकायती पत्र  दिया आपको बता दें कि पीड़ित के पास  पात्र गृहस्थी का राशन कार्ड है जिसमें गल्ला और मिट्टी का तेल मिलता है और पीड़ित पेशे से एक चाय की दुकान चलाता है जिससे अपना और अपने परिवार का जीवन पार कर रहा है
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours