ब्यूरो चीफ जावेद अहमद सिद्दीकी
बसखारी अंबेडकर नगर। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पूरे देश में लाक डाउन होने के कारण सुरक्षा तथा जनता की मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन पर आ गई है। ऐसे में पुलिस विभाग के तेजतर्रार जवान इस विषम परिस्थिति में अपनी ड्यूटी के साथ-साथ लोगों के सहयोग में भी अहम योगदान दे रहे हैं। बसखारी थाने पर तैनात कांस्टेबल सुनील यादव ने मानवता का मिसाल पेश करते हुए मिझौडा में रह रहे परिवार को वहां के ग्राम प्रधान इबरार अहमद के सहयोग से भोजन का प्रबंध कराया।बताते चलें कि मिझौडा में रह रहे परिवार की आर्थिक स्थिति नाजुक होने के चलते मुंबई में मजदूरी करके किसी प्रकार से परिवार का पालन पोषण कर रहे युवक ने बसखारी के समाजसेवी जावेद अहमद से संपर्क किया। और अपनी समस्या को बताया जिस पर समाजसेवी जावेद ने मिझौडा में रह रहे परिवार की समस्या पुलिस जवान सुनील यादव से बताई जिस पर सुनील यादव ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए परिवार के लिए भोजन का प्रबंध कराया। वही किछौछा में रह रहे गरीब जायरीन को दो वक्त की रोटी का इंतजाम पीरजादगान इंतजामियां कमेटी के उपाध्यक्ष सैय्यद आले मुस्तफा उर्फ छोटे बाबू व इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष सैयद सिराज अहमद तथा चौकी इंचार्ज किछौछा अभय कुमार मौर्य , ओमकार गुप्ता के नेतृत्व मे किया जा रहा है।
1xbet - No 1xbet Casino | Live dealer casino online
ReplyDelete1xbet is a reliable casino site that offers a great casino games from the best software providers for the regulated gambling markets. Rating: bsjeon.net 8/10 · Review by a Tripadvisor poormansguidetocasinogambling user febcasino.com · 1xbet app Free goyangfc.com · Sports