रिपोर्टर मोकीम खान
अम्बेडकरनगर किछौछा।किछौछा शरीफ प्रसिद्ध सूफी संत सय्यद मखदूम अशरफ जहांगीर अशरफी की दरगाह में हज़ारों की तादाद में श्रद्धालु दुनिया भर से इस दरगाह पर आते हैं। और किराए पर रूम लेकर रहते है और कुछ श्रद्धालु आएसे भी है जो किछौछा दरग़ाह में अपनी परेशानी को दूर करने के लिए अशरफ़ की दरगाह पे रुके रहते है। इसी तरह लोगो का आने जाने का सिलसिला लगा रहता है। आप को ये भी बता दे किछौछा दरगाह शरीफ़ साल का पूरा महीना हज़ारो श्रद्धालु से भरा रहता है इसी बीच कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन लगा दिया गया है। जिससे लोग अपने घर से बाहर नही निकल पा रहे है। जिससे उन्हें काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच किछौछा बसखारी के सभी समाजसेवी समेत दरगाह की पीरज़ादगान इंतेजामिया कमेटी। ने दरगाह में रह रहे ज़ायरीनो के लिए एक पहल चलाई है। जिससे दरगाह में रहने वाला कोई भी ज़ायरीन भूखा न रहे। और अपने रूम से बाहर न निकले सभी समाजसेवी अपने अपने तरीक़े से लोगों की मदद कर रहे है। कोई जायरीनों के रूम तक। दाल, चावल, आटा, तेल, मिर्चा प्याज़ मसाला।पहुंचा रहा है। तो कोई अपने घर से खाना बना के उनके रूम तक पहुंचा रहा है।और कुछ समाजसेवी और गेस्ट हाऊस मालिक अपने किराए दारो का किराया माफ़ कर दिया है। और जो ज़ायरीन अपने घर जाना चाहता है उसको उनके घर तक पहुंचाने का भी काम किया जा रहा है। सभी समाजसेवी अपने अपने तरीके से वहाँ रह रहे लोगो की पूरी मदद कर रहे है। समाजसेवीओ के कार्य की सराहना ज़ायरीन और किछौछा दरगाह निवासियों सभी कर रहे है।
कुछ समाजसेवी आयसे भी है जो अपना मोबाइल नम्बर सार्वजनिक कर दिए है। जिससे कोई ज़ायरीन या कोई निवासी परेशान हाल में हो तो उनके दिए हुए नम्बर पे कॉल कर के उनसे मदद ले सके। और आप को ये भी बता दे सभी समाजसेवी लोगो की मदद अपनी अपनी टीम लेकर कर रहे। किछौछा बसखारी के सभी समाजसेवी जिसमे। पीरज़ादगान इंतेजामिया कमेटी के उपाध्यक्ष सैय्यद आलेमुस्तफ़ा अशरफ़ उर्फ़ छोटे बाबू, मोहम्मद अशरफ़ उर्फ बड़े बाबू, फिरोज अहमद सिद्दीकी जावेद अहमद सिद्दीकी ( पत्रकार )राज खान ,ज़हीन अब्बास, फ़रहान खान, फ़िरोज़ अहमद, लतीफ़ अंसारी, सलाहुद्दीन, अहसान हैदर,शर्फुद्दीन हंटर आदि लोग कर रहे है ज़ायरीनओ की ख़िदमत।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours