रिपोर्टर अनीस मसूदी
अम्बेडकरनगर। शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी के आदेश पर जनपद के समस्त ग्रामों के प्राथमिक विद्यालयों में क्वॉरेंटाइन वार्ड तत्काल बनाया जाए उसी क्रम में आज आलापुर तहसील के नेवरी ग्राम सभा में प्रधान प्रतिनिधि अबूजर फारुकी की तरफ से प्राथमिक विद्यालय न्यूरी में क्वॉरेंटाइन वार्ड की स्थापना की गई है और साथ ही कम्युनिटी किचन की भी स्थापना की गई है और साथ में लोकल बॉडी किचन की भी व्यवस्था की गई है प्रधान प्रतिनिधि की तरफ से सभी वार्डों में सफाई की विशेष रुप से व्यवस्था की गई है प्रधान प्रतिनिधि अबूजर फारूकी की तरफ से पूरे गांव की सफाई व्यवस्था और ब्लीचिंग पाउडर से छिड़काव करने का प्रयास किया जा रहा है पूरी सफाई व्यवस्था और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया इस मौके पर डॉ आसिम अबूजर फारुकी अनीस मसूदी माबूद फारुकी इमरान फारुकी सैयद आफताब आलम मास्टर मोहसिन फारुकी अहम योगदान रहा
Post A Comment:
0 comments so far,add yours