अम्बेडकरनगर, 8 मई, पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि (डीजल और पेट्रोल) जनता के साथ धोखा है उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार पाल ने कही ।उन्होंने कहा डीजल के दामों में वृद्धि से किसानों की परेशानी को बडा रही है अन्नदाता पहले से ही बेमौसम की बारिस और ओलावृष्टि से परेशान हैं अभी बहुत से किसानों की गेहूँ की फसल खेत में ही है और ऊपर से डीजल के दामों में वृद्धि उनके धोखा है। शराब के टेक्स में 10 प्रतिशत की वृद्धि भी हैरान करने वाला फैसला है। सरकार को यह सोचना चाहिए सबसे ज्यादा सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन शराब के ठेके पर हो रहा है ऐसे में सरकार टेक्स वृद्धि करके अपने कर्तव्यों को पूर्ण कर रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र "बब्लू" ने बताया अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने यू. पी. मित्र नाम से एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जिस पर उत्तर प्रदेश का कोई भी व्यक्ति जिसे कोई परेशानी है वह उत्तर प्रदेश में हो या उत्तर प्रदेश के बाहर उसकी समस्या का समाधान किया जायेगा। यू. पी. हेल्पलाइन नंबर 7399901414 है, समस्याओं के समाधान के लिए इस नंबर पर सम्पर्क करे।  इमरान गांधी  ने कहा ऐसे समय में जब देश महामारी की चपेट में है तो पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि कही से उचित नहीं प्रतीत होती क्योंकि ये महगांई को बढावा देगी जनता पहले से ही परेशान है अतः जनहित को ध्यान में रखते हुए इसे सरकार को अविलम्ब वापस लेना चाहिए।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours