अम्बेडकरनगर। विद्युत उप केंद्र मकोइया की घोर लापरवाही से 4 दिन से बिजली का तार खेत में गिरा हुआ था ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारी से तार सही कराने के सूचित किया था तार सही नही हो पाया था जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ा मकोइया निवासी राम चरित्र यादव की भैंस तार की चपेट में आने से करंट से मौत हो गई मौके पर अधिकारियों ने किसी लाइनमैन को भेजकर बिजली को नहीं सही करवाया जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ा खेत मे तार गिरा होने से मोके पर ही भैस की मौत हो गयी जिससे राम चरित्र यादव का परिवार सदमे में है विद्युत विभाग से मुआवजे की मांग किया जेई गणेश मौर्य ने बताया कि मौके पर लाइट काट दिया गया है तार को सही कराया जा रहा है बारिश के कारण तार गिर गया था जानकारी होने पर सही कराया जा रहा है।
अम्बेडकरनगर। विद्युत उप केंद्र मकोइया की घोर लापरवाही से 4 दिन से बिजली का तार खेत में गिरा हुआ था ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारी से तार सही कराने के सूचित किया था तार सही नही हो पाया था जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ा मकोइया निवासी राम चरित्र यादव की भैंस तार की चपेट में आने से करंट से मौत हो गई मौके पर अधिकारियों ने किसी लाइनमैन को भेजकर बिजली को नहीं सही करवाया जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ा खेत मे तार गिरा होने से मोके पर ही भैस की मौत हो गयी जिससे राम चरित्र यादव का परिवार सदमे में है विद्युत विभाग से मुआवजे की मांग किया जेई गणेश मौर्य ने बताया कि मौके पर लाइट काट दिया गया है तार को सही कराया जा रहा है बारिश के कारण तार गिर गया था जानकारी होने पर सही कराया जा रहा है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours