अम्बेडकरनगर।

भारत मुक्ति मोर्चा द्वारा 15वें राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन आगामी 28 से 30 दिसंबर 2025 तक ओडिशा के कटक में किया जाएगा। अधिवेशन तीन दिवसीय होगा, जिसका उद्घाटन 28 दिसंबर को पूर्वाह्न 11 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन बालियात्रा लोअर ग्राउंड, पुलिस उपयुक्त कार्यालय के सामने, बाराबती स्टेडियम के पास, कटक (ओडिशा) में सुनिश्चित किया गया है।

अधिवेशन का उद्घाटन न्यायमूर्ति जसवीर सिंह (सेवानिवृत्त न्यायाधीश एवं पूर्व अध्यक्ष, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन, चंडीगढ़) द्वारा किया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में जनाब एम. डी. हल्कु अंसारी (सेवानिवृत्त आईपीएस एवं पूर्व डीजीपी, मध्य प्रदेश) शामिल रहेंगे।

विशेष अतिथियों में एम. एस. मधुसूदन चारी (एमएलसी, बीआरएस पार्टी, तेलंगाना), सीमांचल बेहेरा (पूर्व विधायक, ओडिशा), जबकि अन्य अतिथियों में फिल्म अभिनेता किरण माने, डॉ. ओ. पी. धनखड़, प्रो. डॉ. एस. के. कलीमुल्ला तथा शेख मुंतकीम बक्सा शामिल होंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वामन मेश्राम, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारत मुक्ति मोर्चा करेंगे। अधिवेशन में संविधान, सामाजिक न्याय, मूलनिवासी बहुजन समाज के अधिकार, लोकतंत्र की मजबूती, ईवीएम के विकल्प के रूप में बैलेट पेपर की बहाली जैसे ज्वलंत मुद्दों पर राष्ट्रीय स्तर पर मंथन किया जाएगा।

भारत मुक्ति मोर्चा ने देशभर के अपने कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों, युवाओं, महिलाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से इस राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने की अपील की है। संगठन ने कहा कि यह अधिवेशन मूलनिवासी बहुजन समाज के हक़-अधिकार की लड़ाई

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours