अम्बेडकरनगर जनपद कि सर्वश्रेष्ठ समाजसेवी संस्था अल-इमाम चैररिटेबुल फाउंडेशन के अध्यक्ष ख्वाजा शफा़त हुसैन एडवोकेट ने आलमेदीन खतीबे अहलेबैत मौलाना सैय्यद मैहताब हुसैन बलरामपुरी के हाथो से पत्रकार सैय्यद मोहम्मद राशिद को मास्क व सेनिटाइज़र व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित करवाया एक तरफ देश मे लगातार कोरोना वायरस महामारी के कहेर से पूरा देश डर व भय मे जीवन व्यातीत कर रहा है। वही समाजजिक संस्था गरीब मजबूर असहाय ज़रुरतमन्दो की लगातार मदद् कर रही है। ऐसे परिस्थितियों में संस्था अल-इमाम चैररिटेबुल फाउंडेशन के चेयरमैन ख्वाजा शफा़त हुसैन के द्वारा लगातार डाक्टर, अधिकारी, क्रमचारी, पुलिस पत्रकार आदि को लगातार कोरोना वायरस वैश्र्रिक महामारी के बीच खुद को व अपने परिवार को जोखिम मे डालकर सभी अपने अपने कर्तव्यों को निष्ठा एवं इमानदारी से लगातार जनता कि सेवा में लगे हुए है इसलिये संस्था अल-इमाम फाउंडेशन ऐसे सभी जांबाज़ कोरोना योद्वा के रुप में सम्मानित करके हौसला बढ़ाया है। क्योंकि डाक्टर मरीज़ो कि सेवा मे लगा हुआं है। अधिकारी कानून व्यवस्था में लगा हुआं है। पुलिस भी जनता की सेवा में लगी हुई है। वही पत्रकार भी किसी से कम नही शासंन प्रशासंन के बीच आदेश निर्देश आमजनमानस के लिए शासंन द्वारा चलाई गयी योजनाओं आदि समस्याओं को जनता के बीच प्रस्तुत करता है। तथा न्याय अन्याय घटना सभी समस्याओं को शासंन प्रशासंन एवं जनता के बीच प्रकट करता है। ऐसे मे सर्वश्रेष्ठ समाजसेवी संस्था अल-इमाम चैररिटेबुल फाउंडेशन के चेयरमैन ख्वाजा शफा़त हुसैन एडवोकेट ने आगें बढ़कर पत्रकारो का भी हौसला बढ़ाया वही ख्वाजा शफा़त हुसैन ने आलमेदीन मौलाना सैय्यद मैहताब हुसैन बलरामपुरी के हाथो से टाण्डा निवासी पत्रकार सैय्यद मोहम्मद राशिद को अंगवस्त्र मास्क सेनिटाइज़र व प्रशस्तिपत्र के साथ आलमेदीन मौलाना को भेजकर सम्मानित करवाया।
अम्बेडकरनगर जनपद कि सर्वश्रेष्ठ समाजसेवी संस्था अल-इमाम चैररिटेबुल फाउंडेशन के अध्यक्ष ख्वाजा शफा़त हुसैन एडवोकेट ने आलमेदीन खतीबे अहलेबैत मौलाना सैय्यद मैहताब हुसैन बलरामपुरी के हाथो से पत्रकार सैय्यद मोहम्मद राशिद को मास्क व सेनिटाइज़र व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित करवाया एक तरफ देश मे लगातार कोरोना वायरस महामारी के कहेर से पूरा देश डर व भय मे जीवन व्यातीत कर रहा है। वही समाजजिक संस्था गरीब मजबूर असहाय ज़रुरतमन्दो की लगातार मदद् कर रही है। ऐसे परिस्थितियों में संस्था अल-इमाम चैररिटेबुल फाउंडेशन के चेयरमैन ख्वाजा शफा़त हुसैन के द्वारा लगातार डाक्टर, अधिकारी, क्रमचारी, पुलिस पत्रकार आदि को लगातार कोरोना वायरस वैश्र्रिक महामारी के बीच खुद को व अपने परिवार को जोखिम मे डालकर सभी अपने अपने कर्तव्यों को निष्ठा एवं इमानदारी से लगातार जनता कि सेवा में लगे हुए है इसलिये संस्था अल-इमाम फाउंडेशन ऐसे सभी जांबाज़ कोरोना योद्वा के रुप में सम्मानित करके हौसला बढ़ाया है। क्योंकि डाक्टर मरीज़ो कि सेवा मे लगा हुआं है। अधिकारी कानून व्यवस्था में लगा हुआं है। पुलिस भी जनता की सेवा में लगी हुई है। वही पत्रकार भी किसी से कम नही शासंन प्रशासंन के बीच आदेश निर्देश आमजनमानस के लिए शासंन द्वारा चलाई गयी योजनाओं आदि समस्याओं को जनता के बीच प्रस्तुत करता है। तथा न्याय अन्याय घटना सभी समस्याओं को शासंन प्रशासंन एवं जनता के बीच प्रकट करता है। ऐसे मे सर्वश्रेष्ठ समाजसेवी संस्था अल-इमाम चैररिटेबुल फाउंडेशन के चेयरमैन ख्वाजा शफा़त हुसैन एडवोकेट ने आगें बढ़कर पत्रकारो का भी हौसला बढ़ाया वही ख्वाजा शफा़त हुसैन ने आलमेदीन मौलाना सैय्यद मैहताब हुसैन बलरामपुरी के हाथो से टाण्डा निवासी पत्रकार सैय्यद मोहम्मद राशिद को अंगवस्त्र मास्क सेनिटाइज़र व प्रशस्तिपत्र के साथ आलमेदीन मौलाना को भेजकर सम्मानित करवाया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours