भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष समाजसेवी राम सुधार यादव
अम्बेडकरनगर। भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष समाजसेवी राम सुधार यादव यादव ने सिंहपुर निवासी विकलांग अर्चना देवी पत्नी कृपा शंकर 35 को एक यूनिट ब्लड देकर जान बचाई अर्चना देवी की डिलीवरी सीजर से जीवन ज्योति अस्पताल बसखारी में हुई जिनको बच्ची पैदा हुई । खून की कमी से डॉक्टरों ने जान का खतरा बताया अर्चना पैर से विकलांग है ओर इनके पति पैदाइशी गूंगे है यह जानकारी समाजसेवी राम सुधार यादव को हुई तो उन्होंने तुरंत ब्लड बैंक सदरपुर में जाकर अपना एक यूनिट ब्लड देकर अर्चना देवी की जान बचाई राम सुधार यादव ने बताया कि रक्तदान ही सबसे बड़ा दान है रक्तदान कर किसी का जीवन बचाया जा सकता है जो सबसे पुनीत कार्य है सिंहपुर प्रधान रविंद्र यादव ने जानकारी दी कि ब्लड की कमी से विकलांग अर्चना देवी की जान जा सकती है यह सूचना पाते ही समाजसेवी राम सुधा यादव फौरन महामाया एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सदरपुर के ब्लड बैंक में संपर्क कर एक यूनिट ब्लड देकर विकलांग की जान बचाई।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours