संवाददाता मोकीम खान


किछौछा। नगर पंचायत अशरफ किछौछा में स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक, सत्य प्रकाश मिश्र के निर्देशन एवं नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार सिंह की देखरेख में मिशन के अंतर्गत विरासत अभियान 14 जनवरी से 24 जनवरी तक चलाने के अभियान की शुरुआत शनिवार को की गई। नगर पंचायत लिपिक अभिषेक यादव तथा वरिष्ठ कर्मचारी राकेश कुमार प्रजापति, असलम खान, आनंद कुमार, मनोज कुमार, फ़ैयाज़ खान, आदि कर्मचारियों के द्वारा नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा परिक्षेत्र के किछौछा शरीफ में,स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत इस पर्यटन स्थल पर सर्वप्रथम सम्मानित जनप्रतिनिधियों, प्रसिद्ध समाजसेवियों एवं नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा स्वच्छ भारत समृद्ध भारत का संदेश देने के लिए,विभिन्न तरह की स्वच्छता संबंधित कलाकृतियों से आच्छादित पतंगों को उड़ा कर उपस्थित जनसमूह को प्रतीकात्मक संदेश दिया गया। साथ ही साथ इस विरासत स्थल पर नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा हरी डस्टबिन तथा नीली डस्टबिन की स्थापन कर लोगों को गीला कूड़ा हरी डस्टबिन में तथा सूखा कूड़ा नीली डस्टबिन में रखने का संदेश दिया गया।नगर पंचायत के स्वच्छता कर्मचारियों द्वारा,संपूर्ण विरासत स्थल मेला क्षेत्र की विधिवत साफ सफाई की गई। तथा स्वच्छता संबंधित स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया। विरासत स्थल पर सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग करने के लिए वर्जित किया गया और उपस्थित लोगों को इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी विस्तार से बताया गया।दस दिवसीय इस अभियान में आसपास के जनसमूह को नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता शपथ,विद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न जागरूकता अभियान,तथा एलईडी स्क्रीन के माध्यम से भी लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने का कार्य बहुत ही व्यापक स्तर पर करने का निर्णय लिया गया। "स्वच्छता परमो धर्म:" की संकल्पना को साकार करने पर बल देते हुए स्वच्छ विरासत अभियान के अंतर्गत किछौछा शरीफ के आसपास के क्षेत्र वासियों को पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से स्वच्छता अभियान में जुड़ने के लिए प्रेरित भी किया गया। नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छ विरासत स्थल के प्रसार हेतु एक बेंच मार्क स्थापित किया गया।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours