संवाददाता मोकीम खान 


उद्घाटन के पहले मैच में झझवा ने 8 विकेट से खसरोपुर को हराया


किछौछा। इल्म इंडिया वेल्फेयर ट्रस्ट व एसबी नेशनल इंटर कालेज के पहल पर बसखारी के अकबरपुर रोड पर रविवार को सात दिवसीय बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट का समारोहपूर्वक उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि इल्फ इंडिया वेल्फेयर ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरपर्सन सै. जफर इकबाल और विशिष्ट अतिथि प्रबंधक सै. फैजान अहमद चांद ने संयुक्त रूप से फीता काट कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उद्घाटन मैच में झझवा ( हंसवर ) ने खसरोपुर को 8 विकेट से पराजित किया चीफ गेस्ट सै. जफर इकबाल ने अपने संबोधन में कहा कि इस ग्राउंड पर इतनी बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन वास्तव में काफी सराहनीय पहल है। उन्होंने बृहद क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए आयोजन समिति की पीठ थपथपाई और किछौछा दरगाह से जुड़े खानवाद-ए-अशरफिया के लोगों का भी शुक्रिया अदा किया। विशिष्ट अतिथि प्रबंधक सै. फैजान अहमद चांद ने कहा कि क्षेत्र में यदि इससे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन होता है तो वे अपने स्तर से हर संभव सहयोग देंगे। इसके पूर्व मुख्य अतिथि सै. जफर इकबाल और विशिष्ट अतिथि सै. फैजान अहमद चांद का फूल-मालाओं से लादकर आतिशबाजी के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उद्घाटन मैच झझवा ( हंसवर ) और खसरोपुर के बीच खेला गया। खसरोपुर की टीम ने 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 120 रन बनाया। जवाब में उतरी झझवा की टीम ने 4 ओवर शेष रहते 8 विकेट से यह मैच जीत लिया। 33 रन बनाने के कारण झझवा के फरहान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। उद्घाटन समारोह में सैयद आलेमुस्तफ़ा छोटे बाबू, मेराजुद्दीन किछौछवी, चेयरमैन प्रत्यासी रईस खान, आसिफ प्रधान, सपा नेता मेराज अहमद, समाजसेवी सै. जामी अशरफ, डा. सै. मोहम्मद जेया अशरफ लखनऊ, फरहान अशरफ, सोहेब अशरफ एंजिल, संरक्षक अली अशरफ, आयोजन समिति अध्यक्ष फहद अशरफ, उपाध्यक्ष शकेब अशरफ, अशरफ अंसारी, सहाबू, अयाज खान, ओसामा अशरफ, शोएब अशरफ, मैच व्यवस्थापक संजय वर्मा, अमन सिंह, सौरभ विश्वकर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours