ब्यूरो रिपोर्ट- लखनऊ
लखनऊ।
एशियन पेंट्स की लखनऊ सेल्स यूनिट में दो अधिकारियों—सेल्स अफसर शैलेन्द्र सक्सेना और टीम लीडर श्लोक द्विवेदी—पर कर्मचारियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। कर्मचारियों का कहना है कि उन पर हर महीने फर्जी वैल्यू और टारगेट चढ़ाने का दबाव बनाया जाता है। आरोप है कि टारगेट पूरे न होने पर कर्मचारियों को कड़े व्यवहार और नौकरी से बाहर करने की धमकी का सामना करना पड़ता है।
कर्मचारियों का दावा है कि दबाव के कारण कई लोग मानसिक तनाव में हैं और कुछ कर्मचारियों को लक्ष्य पूरा न होने पर टीम से बाहर भी कर दिया गया। हालांकि इन आरोपों की स्वतंत्र पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है।
अब कर्मचारियों की नजर एशियन पेंट्स के DM और AM पर है कि वे इन शिकायतों पर क्या कदम उठाते हैं। कर्मचारी चाहते हैं कि मामले की पारदर्शी जांच हो और जिन्हें दबाव का सामना करना पड़ा है, उनकी बात भी सुनी जाए।
कंपनी प्रबंधन की ओर से इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
शिकायतकर्ता उम्मीद कर रहे हैं कि उच्च अधिकारी मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करेंगे।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours