अम्बेडकर नगर। ग्राम सभा ब्रम्हाबाबा मंदिर, रामडीह सराय में स्थानीय प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मुलायम सिंह यादव जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके योगदान को नमन किया। अज़ीम ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने हमेशा सामाजिक न्याय, किसान अधिकार और पिछड़ों-दलितों की बेहतरी को प्राथमिकता दी।
नेताजी की जयंती सिर्फ एक स्मरण दिवस नहीं, बल्कि समाज में समानता और भाईचारे के उनके संदेश को अपनाने का अवसर है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि नेताजी के संघर्ष, त्याग और सादगी को आज की राजनीति में आदर्श बनाकर आगे बढ़ें।
समाजवादी विचारधारा के प्रतीक और किसानों-गरीबों की सच्ची आवाज धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव की जयंती पर आज पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और सम्मान का माहौल देखने को मिला। ग्रामभा ब्रम्हाबाबा मंदिर, रामडीह सराय में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों और स्थानीय प्रतिनिधियों ने नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें सादर नमन किया।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours