ब्यरो रिपोर्ट फैमी अब्बास
अंबेडकर नगर।
ब्लाक बसखारी क्षेत्र में शनिवार को एस.आई.आर. (SIR) कार्यों की प्रगति को लेकर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी अंबेडकर नगर, मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ), तथा एसडीएम टांडा विशेष रूप से मौजूद रहे।
बैठक के दौरान अधिकारियों ने एस.आई.आर. फॉर्म भरने और सत्यापन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह कार्य शासन की प्राथमिकता में है, इसलिए किसी भी स्तर पर देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस समीक्षा बैठक में बीएलओ, सुपरवाइजर, लेखपाल, कानूनगो, कोटेदार, ग्राम प्रधान एवं रोजगार सेवकों ,पंचायत सहायक को विशेष रूप से बुलाया गया था। अधिकारियों ने सभी जिम्मेदारों को निर्देश दिया कि—
शत-प्रतिशत फॉर्म भरना सुनिश्चित किया जाए।
प्रत्येक परिवार की पुनर्गणना कर सही डेटा ऑनलाइन अपलोड किया जाए।
किसी भी प्रकार की त्रुटि या अपूर्ण जानकारी न छोड़ी जाए।
ग्राम स्तर पर जागरूकता बढ़ाकर लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि एस.आई.आर. से जुड़े कार्यों पर नियमित निगरानी की जाएगी और जो कर्मचारी या अधिकारी लापरवाही करते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई निश्चित है।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में फील्ड निरीक्षण भी तेज किया जाएगा, ताकि सभी गांवों में कार्य समय से पूर्ण हो सके।
विकास खण्ड बसखारी क्षेत्र के लोगों को उम्मीद है कि इस समीक्षा बैठक के बाद एस.आई.आर. से संबंधित समस्याओं में तेजी से सुधार देखने को मिलेगा।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours