जावेद अहमद सिद्दीकी।अम्बेडकरनगर। डोंडो में डीएससी क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन आज मुख्य अतिथि जनाब सैयद गौस अशरफ वा विशिष्ट अतिथि आले मुस्तफा उर्फ छोटे बाबू ने फीता काटकर किया विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी डीएससी क्रिकेट टूर्नामेंट कराए जा रहा है डीएससी क्रिकेट टूर्नामेंट में रूलआउट मैच खेला जाता है जिसमें क्षेत्र की विभिन्न प्रतिभाशाली टीमें भाग लेती हैं मुख्य अतिथि वा सपा नेता सैय्यद गौस अशरफ ने बताया कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है क्रिकेट मैच तथा अन्य खेल से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को को अपना हुनर दिखाने का अच्छा मौका मिलता है खिलाड़ियों को मैदान में खेल आपसी व्यवहार बनाकर खेलना चाहिए खेल से जीवन में तमाम सीखे मिलती हैं खेल में हार होने से भी पछताना नहीं चाहिए हार से भी जीवन में सीख मिलती है अच्छा करने की गलतियों को भुलाने की सिख मिलती है। विशिष्ट अतिथि आले मुस्तफा ने बताया कि खेल से हमारे जीवन में अनेक उतार चढ़ाव आते हैं जो मानसिक व शारीरिक तनाव दूर करते हैं युवाओं में खेल के प्रति जागरुक होना देश के लिए योगदान साबित होगा इस उद्घाटन मौके पर लतीफ अंसारी कामिल खान सरफुद्दीन हंटर मेराज मलिक सलमान गुड्डू तथा आदि लोग मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours